कटिहार के सभी इलाकों शहर और गांव के ईद गाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा की ,कटिहार के बड़ी ईदगाह में लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर ईद की नमाज को अदा किया और अमन ,भाईचारे ,शांति और मुल्क के तरक्की की दुआ मांगी ,वहीं और किया बड़े ,किया छोटे ,बुजुर्ग और बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दिया ,
कटिहार के जामा मस्जिद के इमाम तारिक अनवर ने कहा की रमजान के पाक महीने के रोजे रखने के बाद ईद का दिन आता है इसे अल्लाह ने तोहफे के रूप में लोगों को दिया है ,जिसमे लोग अल्लाह की ज्यादा से ज्यादा इबादत कर इसे खुशी के रूप में मनाते हैं। [caption id="attachment_2688" align="aligncenter" width="572"]

eid mubarak [/caption]