कटिहार सदर अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा बरामद
कटिहार अस्पताल प्रबधन के ऊपर कई तरह के लापरवाही के आरोप लगते रहते है पर आज सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से बच्चा चोरी की घटना को लेकर दिन भर शहर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा हालांकि पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया साथ ही तीन लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है लेकिन इस घटना से वाद सबको हेरत मै डाल दिया है । साथ ही इस घटना ने सदर अस्पताल प्रबंधन को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।
कटिहार सदर अस्पताल आइएसओ से मान्यता प्राप्त अस्पतालों की श्रेणी में शामिल है लेकिन यहां की व्यवस्था पूरी तरह लचर है।सदर अस्पताल से बच्चे की चोरी की घटना का तार सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है। चोरी की घटना कीे आरोपी बेबी देवी अक्सर प्रसव पीड़िता के साथ अस्पताल आती थी। यहां कई कर्मियों से उनकी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी। इसका लाभ उठाकर ही उसने सहजता से घटना को अंजाम दे दिया। ऐसे में अस्पताल के कुछ कर्मी भी जांच के दायरे में आ गये हैं।
बेबी देबी के एक माँ है एक माँ के कलेजे के टुकड़े को पेसे के खातिर सोदा बच्चा का करना इशारा करता है इंशानियत मार गयी है | चोरी के जुर्म मै पुलिस की गिरफ्त मै आई बेबी देबी की माने तो रंजीत ने बच्चा ला के दिया था रंजित के साथ भी एक महिला थी बच्चा रखने के इवज मै दस हजार रूपये देने की बात कही थी |
अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसूता से इलाज के नाम पर पैसे की उगाही एवं बिचौलियों की सक्रियता की बात आम हो चुकी है। अस्पताल के प्रसव वार्ड में अक्सर विवाद होता है। यहां कार्यरत कर्मियों के तार निजी अस्पताल से जुड़े है और इस तरह के मामलों का कई बार खुलासा भी हो चुका है सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी दुरूस्त नहीं है। अगर किसी कोने में कैमरा लगा हुआ है तो देखरेख के अभाव में वह भी बेकार पड़ा हुआ है।
दरअसल अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसूता से इलाज के नाम पर पैसे की उगाही एवं बिचौलियों की सक्रियता की बात आम हो चुकी है।
-Kumar Neeraj