चुनाव प्रत्याशी मिनहाज़ हुसैन लापता
Katihar (Kumar Neeraj) :बिहार के कटिहार मे पहले चरण का चुनाव शांति सम्पप्न होने पर प्रशासन सफल हो गयी हो पर दुसरे चरण का पंचायत चुनाव मनिहारी अमदावाद मे था जहा दो राज्यों की सीमा गंगा और महानंदा नदी के कारन आपस मे मिली हुयी है जिसके चलते दियारा छेत्र उत्पन्न्य होने के कारन अपराधियों का बोल बाला बना रहता है इसी छेत्र से अस्थानीय उमीदवार पंचायत समिति सदस्य मिनहाज हुसेन का अपहरण हो गया है
कटिहार के अमदावाद प्रखंड मे आज मतदान था लेकिन प्रा० नि० छेत्र 16 से युवा और अपने छेत्र के रसूखदार माने जाने वाले पंचायत समिति प्रत्यासी मिनहाज हुसेन पिछले रात अपने छेत्र के लोगो से अपने समर्थको के साथ मिलकर जब घर आये तभी उनके मोबाईल पर अनजान शक्स का फोन आया और पांच मिनट मे आते है कह कर अपने घर से अपनी बाईक से निकले और 24 घंटा बीतने के वाद भी उनका कोई आता पता नहीं है परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गाया है
निखत प्रवीन –पंचायत समिति प्रत्यासी मिनहाज हुसेन की पत्नी
हाजी मोहिबुल हक़ –पंचायत समिति प्रत्यासी मिनहाज हुसेन का ससुर
इस पुरे प्रकरण की जानकारी चुनाव के समय जब स्थानीय थाने को दी गयी तो चुनाव होने का हवाला दे कर बचते नजर आये और कहा की चुनाव ख़त्म होने पर हम जाँच करेगे
सेयद मोहिबुल हक़ पंचायत समिति प्रत्यासी मिनहाज हुसेन का साला
कटिहार के मनिहारी और अमदावाद मे अपराध का ग्राफ दियरा के अपराधियों के चलते हरदम बढ़ा रहता है क्यों की गंगा और महान्दा नदियों का खुली सीमा बिहार बंगाल और झारखण्ड का है अपराधी खुलेआम एक राज्य से दुसरे राज्य मे किसी रोक टोक के चले जाते है |
सइद गुलजार अहमद ग्रामीन
इस पुरे मामले पर पुलिस पदाधिकारी से अपनी राय जननी चाही तो चुनाव के वाद कायवाही और पुरे मामले को देखने की बात कही क्या कटिहार पुलिस किसी प्रत्यासी के 24 घंटे से जादे समय से बाइक सहित गायब होने पर यो ही हाथ पे हाथ धरे बैठेगी