पुलिस के कार्यशैली से तंग होकर मांगी इच्छा मृत्यु
नीतीश कुमार लाख पुलिस को फ्रेंडली रेलिशन बनाने को कह ले लेकिन कटिहार मे ऐसा कही से दिख नही राहा है
मानों बिहार के कटिहार आज भी अंग्रेजो का हुकूमत चल रहा हो। हालया मामला कटिहार के अमदावाद थाना अंतर्गत पाल टोला की है अमदावाद की मीना देबि पती धीरेन मंडल ने पुलिस के कार्य शेली से तंग आकर इच्छा मृत्यु की इच्छा मुख़्यमंत्री से लेकर जिले के अला अधिकारी से की है ।
मीना देबि ने बताया कि दबंग पड़ोसी के साथ घर से बकरी भागने के विवाद को लेकर मीना देबि ओर उनके परिवार के लोगो के साथ मार पीट कर घायल करदेने का आवेदन दिया ।मीना देबि ने अमदावाद थाना को लिखित आवेदन देकर अमदावाद प्रथमिक स्वस्थ केंद्र में इलाज कराई । मीना देबि की स्थिति नाजुक होने के कारण कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया और आज भी पेशाब के रास्ते से ब्लीडिंग आना और गर्दन सीधी नही हो पा रही है जिसके चलते जिंदिगी ओर मौत से जूझ रही है और अमदावाद थाना प्रभारी अजीत कुमार आरोपी सुनील पाल ,उदय पाल छोटन पाल को बगल मे बैठा कर केश उठा लेने का दवाब देता रहा थाने के मुंशी द्वारा दश हजार देने की बात कहने पर FIR करने की बात कही गयी
जब मीना देबि ने अपनी असमर्थता जताई तो तकरिवान एक मंथ से अधिक होने के वाद भी अभी तक कोई भी ठोस कारवाही नही हुई जिससे तंग आकर मानशिक ओर शारीरिक कष्ट से निजात पाने के लिए अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए इच्छा इस मृत्यु की आवेदन दी है । बिहार के मुखिया नीतीश कुमार लाख दावा करले बिहार मैं कानून का राज है ऐसा प्रतीत नही हो रहा है कटिहार मे पुलिस वर्दी वाला गुंडा बन गयी है|
Kumar Neeraj