बीएमपी 7 के एक जवान ने ज़हर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
(Kumar Neeraj)कटिहार के कदवा में पदस्थापित बीएमपी 7 के एक जवान ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है…। बक्सर जिला के निवासी इस जवान की हाल में ही नौकरी हुई है..जो वर्तमान में प्रशिक्षु के रुप में कार्यरत है…। कदवा थाना के चपरघट चौक के समीप पंचायत चुनाव के रंजीश में भाजपा नेता नरेश केवट के हत्या के बाद विधि व्यवस्था के मद्देनजर इसे वहा तैनात किया गया था…
जहां ड्यूटी समाप्त होने पर इसने जहर खा लिया और अपने दोस्तों को बताया…जहां से आनन फानन में कदवा थाना के अधिकारी और पुलिस के जवानों ने इसे कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है…जहां उसकी गम्भीर स्थिति बनी हुई है…। जवान के जहर खाने की सूचना पर कटिहार जिला के पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहूंचकर स्थिति का जायजा लिया…। वहीं कटिहार जिला के सहायक पुलिस अधीक्षक सह बीएमपी सात के प्रभारी सहायक कमान्डेंट ने जहर खाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच होने के बाद कारणों का खुलाशा हो पायेगा..