शिव मंदिर चौक पर माहोल तनावपूर्ण
कटिहार ब्रेकिंग__असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय दुकानदारो के दुकान में तोड़ फोड़
मामले पर स्थानीय लोग आक्रोशित|पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील,कटिहार sp और जिलाधिकारी मौके पर,माहोल तनावपूर्ण,नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक पर लोग कर रहे है प्रदर्शन|
शिवमंदिर चौक पर हुई घटना पर डीएम कटिहार मिथिलेश मिश्र ने कटिहार के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे शांति बनाए रखे और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पुरे मामले को सुलझाने में लगी हुई है। और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल् पर डटे हुए है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी असमाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़ फोड़ किया है उसे किसी भी सूरत में नही बख्शा जायेगा।