Katihar News | तौकीर आलम के आलम एंड आलम पेट्रोल पंप पर लूट
कटिहार,सेमापुर : बरारी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर तितवारी के पास तौकीर आलम के “आलम एंड आलम फ्यूल सेंटर ” पर चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने पचास हज़ार लूट लिए|
बाइक सवार ग्लैमर बाइक से आये थे |उन्होंने पहले बाइक में पेट्रोल डलवाया |फिर पेट्रोल पंप कर्मी नजबुल को बन्दूक दिखाकर उन्होंने पचास हज़ार लूट लिया|
मौके पर पुलिस ने पहुँच कर जांच पड़ताल की है| अभी तक बदमाशो का कुछ पता नहीं लग पाया है|