Katihar News |न्यू मार्किट सब्जी मंडी का जल्द होगा उद्धार
कटिहार के न्यू मार्किट सब्जी मंडी का जल्दी ही होगा जीर्णोधार |राजेंद्र प्रसाद पथ स्थित न्यू मार्किट में हर समय रास्ते पर जाम और गन्दगी की समस्या व्याप्त रही है |
न्यू मार्केट सब्जी मण्डी में विधायक तारकिशोर प्रसाद के तीसरी बार निर्वाचित होने पर न्यू मार्केट व्यवसायियों ने उनके अभिनन्दन समरोह का आयोजन किया गया समारोह में न्यू मार्केट के दुकानदार सगुन चौरसिया ,सुमन बिहारी,अनूप सिंह ,दीपू साह आदि ने शाल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया ।इस कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष आशिक चौधरी भी मौजूद थे । तथा इन्होंने अपनी भावनाओं को लोगोँ के सामने रखा ।
वही नगर अध्यक्ष ने विधायक से न्यू मार्केट में लगे गन्दगी की ढ़ेड़ पर कार्यवही करने की मांग किया । वही विधायक ने कहा कि न्यू मार्केट कटिहार जिला का सबसे बड़ी सब्जी मण्डी है इसके विकाश को लेकर लोगों में चिंता बनी रहती है इसका विकाश होना ही चाहिए इसपर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी तथा इन इलाको में सुविधा दी जायेगी ।
इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष बबन झा ,धीरेन्द्र साह ,भास्कर सिंह ,सुंदरजीत सिंह ,प्रमोद कुमार ,विनय झा ,नागेन्द्र साह आदि लोग भी उपस्थित थे ।।