Katihar News|D S College में NSUI और YOUTH कांग्रेस का JNU समर्थन
कटिहार: डी एस कॉलेज कटिहार में युवा कांग्रेस और NSUI के नेतृत्व में कई छात्र -छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया| प्रदर्शन करियो ने JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मोदी सरकार द्वारा गिरफ़्तार किये जाने की घोर निंदा की और जल्द रिहाई की मांग की।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का पुतला दहन भी किया गया| प्रदर्शनकारियों ने मांग थी कि देश विरोधी नारे लगाने वालों को पकड़ा जाये और संविधान अनुसार सजा जल्द दी जाए।
अपनी नाकामी छुपाने के लिए निर्दोष छात्र को निशाना बना रही सरकार छात्रों की आवाज़ को दबाना बंद करे।