प्राणपुर में स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य जांच
राष्ट्रिय बाल स्वस्थ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर की एक टीम द्वारा
प्रथमिक विद्यालय पकड़िया डीह संथाली स्कूल में बच्चों का स्वस्थ जाँच किया गया |डॉक्टर शशिकांत सिंह ने बताया कि बच्चे मे जन्मजात रोग ,सीजनल बीमारी, पोषक तत्वो की कमी से होने वाले रोगों की पहचान कर या गम्भीर किसी बीमारी होने पर सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया जाता है ।
रेफर्ड बच्चों को प्रथमिक स्वस्थ केंद्र के एम्बुलेंस के दुवारा सदर अस्पताल पहुचाया जाता है । इसके बाद दवा ओर जाँच के वाद पुनः बच्चे को घर तक पहुँचाया जाता है ।
फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार बताया कि ये केंद्र की महवपूर्ण योजना है जिसमें स्कूल और आंगनवाड़ी मे छोटे छोटे बच्चे है जो किसी तरह स्वस्थ केंद्र तक नही आ पाते है- उनका समुचित इलाज कर हेल्दी ओर स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके ।
डॉक्टरों के इस टीम मे ऐएनएम गीता कुमारी पूरी मनोयोग से बच्चों के बीच जाँच ओर कागजी कार्यवाही करती दिखी
– Kumar Neeraj