Katihar(Kumar Neeraj):पेट्रोल पम्प मालिक की पुत्री स्पर्स अग्रवाल अपहरण कांड के मुख्य सूत्रधार अंजय कुमार को कटिहार पुलिस ने अररिया से गिरफ्तार किया है | स्पर्स अग्रवाल का अपहरण अगरस्त माह मै स्कूल से घर जाने के दोरान अगवा कर लिया गया था |अबतक इस मामले मै 11 अपराधी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है कटिहार पुलिस |
अपराधी अंजय कुमार का अपराधिक इतिहास अंतर राज्यिये गिरोह मै रहा है इसपर नवगछिया के परवत्ता था मै मुखिया प्रत्यासी की हत्या का आरोपी है और फरार भी है |नवगछिया पुलिस इसमामले मै इससे रिमांड पर लेगी
मनिहारी में दो पक्षों में हुई मारपीट में जख्मी महिला की मौत के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों में से एक थाने से ही फरार हो गया|इससे
गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को नवाबगंज के समीप शव को सड़क पर रख मनिहारी-कटिहार पथ को जाम कर दिया।
बाघमारा गांव में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी|इसमें उपरोक्त महिला की मृत्यु हो गयी थी|परिजनों ने अस्पताल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया|
बहुचर्चित स्पर्श अपहरण काण्ड का कटिहार पुलिस ने खुलासा करते हुए अपहरण कांड में इस्तेमाल मोटरसाइकल समेत 4 अपराधी को पुलिस से धर दबोचा है,पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा,8 राउंड गोली,5 मोबाइल भी बरामद किया है।
कटिहार के आरक्षी अधिक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि इस अपहरण काण्ड में पुलिस ने मिथुन पासवान को माननीय न्यायलय से रिमाण्ड पर लेते हुए पूछताछ शुरू किया और फिर उसकी निशानदेही पर ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकल ,3 देशी कट्टा,8 राउंड गोली,5 मोबाइल भी बरामद किया है।
इस अपहरण काण्ड की रचना पहले ही तैयार की गयी थी लेकिन अपराधी सफल नही हो पा रहे थे,
वहीँ गिरफ्तार अपराधी ने अपना अपराध कबूलते हुए कहा कि अपराध की साजिश संजय राय और दिलखुश ने रचा था,और ये अपहरण कांड की साजिश इन लोगों ने ही तैयार किया था।
वहीँ स्पर्श के घर वालों ने पुलिस प्रशासन और मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए अपराधी को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि मासूम बच्चों का अपहरण करने वाले ऐसे अपराधियों को बख्शा नही जाना चाहिए।
कटिहार के फलका थाना के रंगाकोल गांव में रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी का मामला सामने आया है| रंगदार सुमन कुमार यादव ने मंगलवार की रात रंगदारी नहीं देने की वजह से विलास यादव के घर के सामने अंधाधुंध गोली चलने लगा|इसमें विलास के बेटे राजा को दाहिने पैर में गोली लग गयी|
स्थानीय लोगो ने रंगदार को पकड कर पीटते हुए पुलिस के हवाला कर दिया|सुमन के पास से दसी कट्टा भी बरंमद किया गया है|
कटिहार सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्थापना लिपिक विवेश कुमार घूस लेते गिरफ्तार किया गया|पटना से आई निगरानी टीम ने विवेश कुमार को बुधवार को हेल्थ एजुकेटर मनोरंजन कुमार से 15 हजार घूस लेते हुए पकड़ा।
पहले से शिकायत के आधार पर निगरानी टीम ने कुमार पर निगरानी की| पकडे जाने पर पहले गहन पूछताछ की गयी फिर उन्हें लेकर टीम पटना चली गयी|
कटिहार : गर्मी बढ़ते ही बिजली काटने की समस्या तो जैसे आम बात ही हो गयी है|गुरुवार को भी सुबह से ही शहर के कई इलाको में बिजली कटी रहने से कटिहार वासियों को काफी परेशानी हुई |विद्युत् आपूर्ति ठप्प हुई थी मरम्मती कार्य की वजह से |लेकिन पूर्व सूचना नहीं होने से लोग और भी परेशां हो गए|
कटिहार शहर के विनोदपुर, बड़ा बाजार, न्यूमार्केट,मिरचाईबाउ़ी, गौशाला, इंड्रस्ट्रीयल स्टेटल, मंगलबाजार, एमजी रोड दुर्गास्थान इससे ज्यादा प्रभावित हुए थे| जबकि बरमसिया ,पीएंडटी चौक, जगरनाथ मंदिर चोक, गौशाला में ट्रांसफार्मर उड़ने ककी वजह से भी परेशानी हुई|
विद्युत् आपूर्ति में कमी भी इसका एक करण है|
फर्जी topper मामले में रूबी राय को गिरफ्तार कर लिया गया है| आज की पहले उनका टेस्ट लिया गया| टेस्ट के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया|महिला पुलिस मौके पर मौजूद|बोर्ड ऑफिस से हुई गिरफ़्तारी |
रूबी को 11 जून को पेश होना था | पर आज पहुंची थी रूबी बोर्ड ऑफिस जहाँ पहले बंद कमरे में इनकी परीक्षा ली गयी |उसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया |
बंकि toppers के नाम के भी गैर ज़मानती वारेंट निकले है|
कुर्सेला के मजिरिया गाँव में चोरो ने लाखो के समान की चोरी कर ली है| मौके पर पुलिस आ पहुंची और मामले की जांच चल रही है |
इधर कटिहार के राजहटा में भी एक घर पे चोरी होने की खबर है| घर के सब लोग बहार गए हुए थे|
बढती चोरी और डकैती की घटनाये काफी चिंताजनक होती जा रही है|
कल कटिहार शहर के गामी टोला में राधे श्याम जेवेलेर्स की दुकान में डाका पड़ा था| पुलिस cctv फूटेज खंगाल रही है |
कल दूसरी और बलराम पुर में भी आपसी रंजिश में लूट और गोली मारने का मामला सामने आया था |